संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष

श्री अजय सिंह चौहान

मोबाइल - 9935364479
ईमेल - grampanchayatsadasy@gmail.com

मैं अजय सिंह चौहान आप सभी निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों का हार्दिक स्वागत वंदन और अभिनंदन करता हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में गांव के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई। इस प्रणाली के तहत संवैधानिक संस्था बनाई गई जिसे हम सब ग्राम सभा कहते हैं। ग्राम सभा के सभी मतदाता मिलकर अपने गांव की सरकार का चुनाव करते हैं जिसे हम सब ग्राम पंचायत कहते हैं। जिसमें एक प्रधान या मुखिया या सरपंच और बाकी सभी वार्डन से एक-एक सदस्य का चुनाव करते हैं। इन सभी चुने हुए सदस्यों की नैतिक जिम्मेदारी होती है की ग्राम पंचायत की कार्य योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करें लेकिन प्रधान या सरपंच या मुखिया को छोड़कर बाकी वार्ड सदस्यों की कोई भूमिका इन विकास योजनाओं में नहीं दिखाई देती है। इसका मुख्य कारण है कि ग्राम पंचायत सदस्य अपने अधिकारों के प्रति जागरूक न होना उनका कोई सही नेतृत्व करता ना होना संगठन विहीन होना। यही सब मुख्य कारण है जिससे इन सभी सदस्यों का शोषण होता है और उन सभी अधिकारों से वंचित रहते हैं जो अधिकार उनका संवैधानिक मिले हैं। तो लिए साथियों सभी इस शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम के साथ चलें और अपने वार्ड सदस्यों के अधिकारों की रक्षा के लिए कम से कदम मिलाकर साथ चलें। आप सभी सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि संगठन से जुड़े और संगठन को मजबूत करें।

ग्राम पंचायत सदस्य संगठन जिंदाबाद।

ग्राम पंचायत सदस्य एकता जिंदाबाद।।

पंजीकरण संख्या: SIT/07157/2024-2025